लकवा (पैरालिसिस): लक्षण और कारण

लक्षण

  • अनुभव करने, गति करने, मूत्र पर नियंत्रण और मलत्याग पर नियंत्रण की शक्ति की हानि।
  • माँसपेशियों का सख्त होना, झुनझुनी और सनसनाहट, दर्द।
  • दिखाई देने में अवरोध, बोलने में कठिनाई।
  • कब्ज अथवा दस्त।
  • मूत्राशय और जननांगों का अपना कार्य ना कर पाना।
  • त्वचा पर निशान, श्रवण शक्ति की कमी।
Symptoms of paralysis

कारण

लकवा अधिकतर तंत्रिका तंत्र को क्षति उत्पन्न होने से होता है, विशेषकर मेरुदंड को क्षति होने से।
अन्य प्रमुख कारणों में स्ट्रोक, ट्यूमर और आघात लगना (गिरने या टकराने से) हैं।
  • मल्टीपल स्क्लेरोसिस (एक रोग जो तंत्रिका कोशिकाओं की सुरक्षा परत को नष्ट कर देता है)।
  • सेरिब्रल पाल्सी (मस्तिष्क की बनावट में विकृति या उसे लगी चोट से उत्पन्न स्थिति)।
  • मेटाबोलिक विकार (इसमें शरीर की स्वयम को संतुलित रखने की क्षमता में अवरोध होता है)।
  • स्पॉन्डिलाइटिस (मेरुदंड की माँसपेशियों में जकड़न)।
  • रह्युमेटोइड आर्थराइटिस (वातरोग)।
  • विष अथवा विषैले तत्व।
  • विकिरण




लकवा, माँसपेशियों की कार्य करने की शक्ति की हानि, शरीर का अगतिशील हिस्सा, एहसास करने की हानि, एहसास की हानि, पीरियाडिक पैरालिसिस, नींद में लकवा, हाथ में लकवा, पैर में लकवा, तंत्रिका सम्बन्धी विकार, तंत्रिका में क्षति, ऊपर बढ़ता हुआ लकवा, नीचे जाता हुआ लकवा, बोटलिस्म, गुइलनबर सिंड्रोम, टिक पैरालिसिस, lakva rog, lakva ke lakshan aur karan, lakva ke lakshan in hindi, lakva symptoms in hindi, Paralysis in hindi, Paralysis treatment in hindi,