बच्चों में वायरल बुखार: प्रमुख जानकारी और निदान

बच्चों में वायरल बुखार क्या है?

वायरल बुखार ऐसी स्थिति है जहाँ वायरस द्वारा उत्पन्न संक्रमण शरीर के बढ़ते हुए तापमान से जुड़े रहते हैं। ये वायरस श्वास द्वारा, सीधे संपर्क से, रोगवाहक जीवाणुओं द्वारा तथा संक्रमित भोजन और जल द्वारा शरीर में प्रविष्ट होते हैं। वायरस द्वारा उत्पन्न ये संक्रमण निम्न प्रतिरक्षक अवस्था वाले व्यक्ति में अत्यंत सरलता से संपर्क बना लेते हैं। यह सभी आयु वर्गों को प्रभावित करता है, किन्तु शिशु और वृद्धजन अधिक खतरे पर रहते हैं।

रोग अवधि

आमतौर पर उचित उपचार द्वारा वायरस बुखार 3-7 दिनों में ठीक हो जाता है।

जाँच और परीक्षण

रोग का निर्धारण रोगी के चिकित्सीय इतिहास और शारीरिक परीक्षण के आधार पर होता है। गंभीर मामलों में रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणु की पहचान हेतु रक्त परीक्षण की आवश्यकता हो सकती है।



वायरस का रक्तस्राव युक्त बुखार, वायरस का रक्तस्राव युक्त बुखार-वीएचएफ, बुखार, वायरस द्वारा उत्पन्न, वायरस संक्रमण, मतली, उलटी, आँखों में लालिमा, गले में दर्द, बुखार का सबसे सामान्य प्रकार, बुखार में रोग, बच्चों में वायरल बुखार डॉक्टर सलाह, bacho ka bukhar rog, bacho ka bukhar kya hai?, bacho ka bukhar in hindi, Pediatric viral fever in hindi, Pediatric viral fever treatment in hindi,