थैलेसीमिया: लक्षण और कारण

लक्षण

आपको किस प्रकार का थैलेसीमिया है, इसके आधार पर लक्षण निर्भर करते हैं।
साधारण लक्षण
  • थकावट
  • कमजोरी
  • साँस लेने में कमी
  • मुरझाये हुए से लगना
  • चिड़चिड़ापन
  • त्वचा का पीला पड़ना (पीलिया)
  • चेहरे की हड्डियों में विकृति
  • धीमी गति से विकास होना
  • पेट पर सूजन
  • गहरे रंग का मूत्र

Thalassemia symptoms

बीटा-थैलेसीमिया के लक्षण
  • अधिक चिंता करना
  • कांतिहीन लगना
  • बार-बार संक्रमण
  • भूख कमजोर होना
  • स्वास्थ्य विकसित ना होना
  • पीलिया (त्वचा और आँखों के सफ़ेद हिस्से का पीला पड़ना)
  • अंगों का आकार बढ़ना
अल्फा-थैलेसीमिया के लक्षण
  • थकावट
  • उनींदापन
  • छाती में दर्द
  • मुरझाई त्वचा
  • ठन्डे हाथ और पैर
  • सिरदर्द
  • चक्कर आना और बेसुध होने का अनुभव
  • साँस लेने में कमी

कारण

  • थैलेसीमिया हीमोग्लोबिन बनाने वाली कोशिकाओं के डीएनए में हुए नए परिवर्तनों के कारण होता है।
  • थैलेसीमिया से जुड़े ये परिवर्तन अभिभावकों से बच्चों में जाते हैं।




थैलेसीमिया, रक्त विकार, लाल रक्त कणिकाएँ, अल्फा-थैलेसीमिया, बीटा-थैलेसीमिया, डेल्टा-थैलेसीमिया, आयरन की अधिकता, मस्तिष्क में विकृति, तिल्ली का बढ़ा आकार, रक्ताल्पता, Thalassemia rog, Thalassemia ke lakshan aur karan, Thalassemia ke lakshan in hindi, Thalassemia symptoms in hindi,

One thought on “थैलेसीमिया: लक्षण और कारण

Comments are closed.