कोसों दूर से दवा रिमाइंडर लगाएं और जाने की दवा ली या नहीं

क्या आपके प्रियजनों में कोई रोग से पीड़ित है और इलाज चल रहा है ? और आप दूर रह कर उनके बारे में चिंतित रहते हैं की उन्होंने दवा ली या नहीं? चिंता न करें अब आप दूर से बैठे भी उन्हें दवा के लिए याद दिला सकते हैं। और यह भी जान सकते हैं की उन्होंने दवा ली या नहीं ? और अगर दवा नहीं ली गयी तो आपके पास तुरंत अलर्ट आ जायेगा ताकि आप उन्हें कॉल करके ध्यान रख सकें।

चलिए हम जानते हैं की यह हेल्थ पाई डिजिटल नर्स एप्प द्वारा आप कैसे कर सकते हैं:
  1. सबसे पहले तो आप हेल्थ पाई मोबाइल एप्प अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड करें। उसके लिए आप google playstore में जाकर “हेल्थ पाई” खोज सकते हैं। या फिर आप https://www.mTatva.com/app पर क्लिक करें और एप्प डाउनलोड करें। उसके बाद एप्प को इनस्टॉल कर लें। फिर एप्प को खोलें और उसमे अपना सही नंबर देकर रजिस्टर करें। ध्यान रहे की आप अपना ही नंबर दें और सही दें क्योंकि उस पर एक एसएमएस आएगा जिसे आपका नंबर प्रमाणित किया जायेगा। ऐसा न करने पर आप अपने प्रियजन के लिए रिमाइंडर नहीं डाल पाएंगे।
  2. अब आप एप्प में लोगिन हो चुके होंगे। “प्रोफाइल” मेनू में जाइए और अपना प्रियजन (जिनके लिए आपको दवा रिमाइंडर डालना है) का प्रोफाइल बनाइये।
  3. प्रोफाइल डालने के बाद अपने प्रियजन की प्रोफाइल ओपन करें और उसमे उनका सही मोबाइल नंबर दीजिये. एप्प आपसे एक कोड डालने को पूछेगी। वह कोड दिए गए नंबर पर एसएमएस द्वारा जायेगा. आप वह कोड लेकर एप्प में दाल दें. ध्यान रहे यह वेरिफिकेशन स्टेप बहुत जरूरी है अन्यथा आप उनके पास रिमाइंडर नहीं भेज पाएंगे।

    add mobile number of health pie app for dependent
  4. इसके बाद आप “रिमाइंडरस” मेनू में जाएँ और “+” बटन पर क्लिक करें. क्लिक करने पर एक फॉर्म पर आपको यह बताना होगा की रिमाइंडर किसके लिए है. उसमे आप अपने प्रियजन को सेलेक्ट कर ले। इसके बाद अनुदेशों का पालन करते हुए दवा की जानकारी डाल दें और सेव कर दें।
  5. इसके बाद आप अपने प्रियजन के मोबाइल पर भी हेल्थ पाई एप्प डाउनलोड करें और इनस्टॉल करें. वहां पर आप उनका फ़ोन नंबर से लोगिन करें और लोगिन पूरा करें।
  6. बस इतना ही ! आपके प्रियजन के फ़ोन पर अब रिमाइंडर सेट हो चुके होंगे. उसे देखने के लिए “रिमाइंडर” मेनू में जाये और देख लें की जो दवा आपने अपने फ़ोन में उनके लिए डाली थी वह उनके फ़ोन पर भी हैं।

    add medicine reminder on healthpie app
  7. अब आप दोनों के फ़ोन आपस में बात करेंगे। अगर आपके प्रियजन ने एप्प पर कोई भी रिकॉर्ड डाला या शुगर/बीपी डाला तो वह आपके फ़ोन पर भी आ जायेगा। या फिर आपने अपने फ़ोन पर अपने प्रियजन के लिए कुछ किया तो वह उनके फ़ोन पर ऑटोमेटिकली चला जायेगा।
हम दुआ करते हैं की आप और आपका परिवार हमेशा स्वस्थ और सुरक्षित रहे। और आप ऐसे ही एक दूसरे का क्या ख्याल रखते रहे।