कोरोनरी आर्टरी डिजीज: लक्षण और कारण

लक्षण

कोरोनरी आर्टरी डिजीज का सबसे आम लक्षण एंजाइना या छाती में दर्द है। एंजाइना को छाती में बेचैनी और जलन द्वारा समझाया जा सकता है। कई बार यह दर्द गर्दन, जबड़ा, भुजाएँ, कंधे, गला, पीठ, या दांतों तक में फ़ैल सकता है।
कोरोनरी आर्टरी डिजीज के अन्य लक्षणों में
  • साँस लेने में कठिनाई या साँस की कमी
  • पेल्पिटेशन (अनियमित हृदयगति)
  • तेज हृदयगति
  • कमजोरी अथवा चक्कर आना
  • मतली या उलटी
  • पसीना आना
  • खांसी चलना
  • बेचैनी
  • अपच और सीने में जलन
  • नींद की समस्या, थकावट, या ऊर्जा का कम होना
इन लक्षणों की गंभीरता अलग अलग होती है. ये और गंभीर हो सकती हैं क्योंकि प्लाक के बनते रहने से कोरोनरी धमनियों का सिकुड़ना जारी रहता है।
CAD symptoms image
कुछ लोगों, जिन्हें कोरोनरी हार्ट डिजीज (सीएचडी) होती है, उनमें कोई लक्षण दिखाई नहीं पड़ता – इस स्थिति को शांत अथवा साइलेंट कोरोनरी हार्ट डिजीज (सीएचडी) कहा जाता है। बीमारी तब तक पता नहीं चलती जब तक कि व्यक्ति को हृदयाघात के लक्षण, हृदयाघात या एरीदमिया (अनियंत्रित हृदयगति) ना हो।

कारण

कोरोनरी आर्टरी डिजीज की शुरुआत कोरोनरी धमनी की अंदरूनी परत में चोट या क्षति होने से होती है। यह विभिन्न कारणों से होता है जैसे कि
  • आयु – जैसे जैसे लोगों की आयु बढ़ती है, कोरोनरी आर्टरी डिजीज होने का उनका खतरा अधिक होता है।
  • लिंग – पुरुषों को कोरोनरी आर्टरी डिजीज होने का खतरा अधिक होता है।
  • अनुवांशिकता
  • धूम्रपान
  • अनियंत्रित हाइपरटेंशन (उच्च रक्त चाप)
  • रक्त में कोलेस्ट्रॉल की अत्यधिक मात्रा
  • दोनों तरह की डायबिटीज कोरोनरी हार्ट डिजीज का खतरा उत्पन्न करने से जुडी हुई हैं, विशेषकर डायबिटीज टाइप 2, जो कि आमतौर पर मोटापे से होती है।
  • मोटापा
  • व्यायाम या शारीरिक गतिविधि की कमी
  • आहार – प्रोसेस्ड मीट और कुछ अन्य आहार जैसे कि ट्रांस फेट्स और फ़ास्ट फ़ूड, ये यदि लगातार और अधिक मात्रा में खाए जायें तो रोग का खतरा बढ़ा सकते हैं।
  • भावनात्मक/मानसिक तनाव

CAD Cause







ह्रदय, हृदयाघात, सीएडी, सीएचडी, dil ki bimari rog, dil ki bimari ke lakshan aur karan, dil ki bimari ke lakshan in hindi, dil ki bimari symptoms in hindi,

One thought on “कोरोनरी आर्टरी डिजीज: लक्षण और कारण

Comments are closed.